अजमेर। जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया। जब अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने बन रही पांच मंजिला निर्माणाधीन प्राइवेट इमारत में अचानक बड़ी दरारें दिखाई दीं। इमारत में आई ये संरचनागत खामियां इतनी गंभीर थीं। कि सुरक्षा कारणों से जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने तत्काल इस भवन को ध्वस्त करने का निर्णय ले लिया। रविवार सुबह होते ही JDA की टीम मौके पर पहुंच गई और इमारत को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है।
![]()