अजमेर। अजमेर शहर का गुलाबबाड़ी रेल फाटक (एलसी-44) आज शनिवार से इतिहास बन गया है। पांच साल से अधूरे पड़े रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास निर्माण के लिए इस इस फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया हैं। अब ROB और अंडरपास को बनने में करीबन 5 माह का समय लगेगा। और जब तक आमजन को वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करना पड़ेगा।
![]()