अजमेर। बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुग के कलंको ने नवजात बच्ची को फेक दिया। गढ़ी तहसील के बोरी गांव में हथेलिया तालाब के पास झाड़ियों में एक गत्ते के बॉक्स में नवजात बच्ची मिली। जन्म के महज 6 से 7 घंटे बाद ही उसे कपड़े में लपेटकर फेंक दिया।
![]()