अजमेर, 3 दिसम्बर। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए बुधवार को घरेलू गैस सिलेण्डर की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। जांच दल द्वारा 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। जिला रसद अधिकारी श्रीमती मोनिका जाखड ने बताया कि जम जम पैलेस मधुशाह गली दरगाह के पास से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। इस फर्म का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती मीना डेचरवाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री राहुल वेदवाल रहे।
![]()