अजमेर। जयपुर के दूदू क्षेत्र के शांत माने जाने वाले बांडोलाव गांव में शुक्रवार रात ऐसी घटना सामने आई थी। जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया था। आधी रात करीब 1:30 बजे, एक खेत में बनी टपरी से अचानक चीखों की तेज़ आवाज़ उठी। ग्रामीण जब दौड़कर वहां पहुँचे, तो सामने का दृश्य देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई—एक युवक और युवती आग की लपटों में घिरे हुए तड़प रहे थे। प्रेमी 60% झुलस गया था। जिसकी देर रात सोमवार को मौत हो गई है।
![]()