अजमेर, एक दिसम्बर। पुलिस विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन ईकाई अजमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया अजमेर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के साथ पुलिस विभाग में ई-गवर्नेन्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग की कार्यात्मक औचित्य आधारित तत्थ्यात्मक रिपोर्ट भी सौंपी गई है।
श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस विभाग में जिला हेडक्वाटर, सर्किल ऑफिस एवं शहर के विभिन्न 32 पुलिस स्टेशन तक संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुलता से प्रयोग किया जा रहा है। डिजिटलाईजेशन तथा आईटी से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रगति में आ रही समस्याओं के लिए तकनीकी कार्मिकों की अत्यन्त कमी के फलस्वरूप आवश्यक आईटी सपोर्ट के लिये आईटी कैडर के पदों के सृजन की नितान्त आवश्यकता है। इसी अनुसार एसपी ऑफिस में एक उप निदेशक (एसीपी), एक प्रोग्रामर, 3 सहायक प्रोग्रामर एवं 9 सूचना सहायक, जिले के 8 सर्किल ऑफिसों में 8 प्रोग्रामर, 8 सहायक प्रोग्रामर एवं 16 सूचना सहायक तथा जिले के 32 पुलिस स्टेशन पर 32 सहायक प्रोग्रामर एवं 32 सूचना सहायकों के नवीन कैडर सृजन की आवश्यकता है।
महासचिव श्री अनिल लालवानी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराया कि डिजीटल राजस्थान एवं पेपरलेस तीव्र न्याय एवं कानून के सपने को साकार करने हेतु उसी अनुपात में दक्ष आईटी कार्मिकों का पुलिस विभाग में पद सृजन अतिआवश्यक है जिसका लाभ सीधा आमजन को मिलेगा। वर्तमान में विभाग में मुख्य पोर्टल सीसीटीएनएस सीटीजन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के लिये सेवाये ऑनलाईन उपलब्ध करायी जा रही है। इसमें ईएफआईआर, शिकायत, कर्मचारी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, किरायेदार व पीजी सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध, जुलूस अनुरोध, विरोध व हड़ताल अनुरोध, इवेण्ट व परफोरमेंस अनुरोध जैसी कई सूचनाएँ ऑनलाईन प्रदान की जा रही है। इसमें प्राथमिकी देखें, गुमशुदा व्यक्ति, अज्ञात व्यक्ति, घोषित अपराधी, चोरी के वाहन, बरामद वाहन, अज्ञात बरामद व्यक्ति, गुम-प्राप्त सम्पत्ति, परित्यकृत, लावारिस, बरामद सम्पति, सुरक्षा सूचना, साइबर क्राईम से संबंधित सुरक्षा सूचना समय-समय पर पोर्टल पर अद्यतन की जाती है।
इस अवसर पर सोनम गढवाल, नीतू सोनी, अंकिता गर्ग सहित सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक उपस्थित रहे।
![]()