अजमेर। जयपुर की सड़कों पर आज सोमवार सुबह जयपुर के लोग अभी पूरी तरह जागे भी नहीं थे। कि शहर की सड़कों पर एक अनोखा नज़ारा दिखा। सोमवार सुबह ठीक 7 बजे… जज, मोबाइल मजिस्ट्रेट, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की टीम बच्चों की सुरक्षा की चादर में छुपी खामियों को परखने निकल पड़ी। कड़ी धूप नहीं, न कोई प्रोटोकॉल… बस स्कूलों की ओर दौड़ते वाहन, और उनमें बैठे मासूम बच्चे—जिनकी सुरक्षा का भार अक्सर कागज़ों में ही पूरा हो जाता है।
![]()