Mon. Dec 1st, 2025
IMG_20251127_193747

 

 

अजमेर, 27 नवम्बर। अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा विकास की कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरूवार को वार्ड नं. 31 एचएमटी से देवनारायण मन्दिर तक नाले निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में ये नाला 329.19 लाख रूपए की लागत से बनाया जाएगा।

 

इस अवसर पर विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एचएमटी कॉलोनी, चन्द्रनगर, ब्यावर रोड़, देवनारायण मन्दिर के आसपास के क्षेत्र में बरसात के दिनाें में पानी भर जाता था, जिसके कारण पूरे क्षेत्रवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था तथा आवागमन भी पूर्णत बाधित हो जाता था। इस पानी भराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु नाले का व्यवस्थित एवं पक्का निर्माण करवाना आवश्यक हो गया था। विधायक श्रीमती भदेल ने कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधन हेतु उनके द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई बार इस विषय को उठाया गया, पत्राचार किए गए, अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर मौका मुआयना करवाया गया। परन्तु नालों के निर्माण संबंधी कोई समाधान नहीं हो सका।

 

उन्होने कहा कि मेरे द्वारा नालों के निर्माण बाबत् प्रयासों को जारी रखा और भाजपा की सरकार बनते ही पहली ही मुलाकात में मुख्यमंत्री महोदय ने अजमेर दक्षिण की पीड़ा समझी और तुरंत ही बजट में नाला निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपये की स्वीति जारी कर दी। यह दक्षिण क्षेत्र में जलभराव की दशकों पुरानी समस्या के समाधान की दिशा में ऎतिहासिक कदम है।

 

उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण में जलभराव एक विकराल रूप ले चुका था, जिसे समाप्त करने के लिए उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि 11 प्रमुख नालों के निर्माण हेतु 44 करोड़ रुपये की राशि स्वीत की गई तथा अब इन सभी नालों का निर्माण तीव्र गति से प्रारंभ हो चुका है। इस नाले के निर्माण से चन्द्रनगर, हरिओम कॉलोनी, एचएमटी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में बरसात के समय होने वाली परेशानियों से स्थायी राहत मिलेगी। विधायक श्रीमती भदेल ने बताया कि यह नाला एचएमटी से देवनारायण मन्दिर तक बनाया जाएगा, जो करीब 1348 मीटर लम्बा आरसीसी का बनाया जाएगा, जिसकी लागत 329.19 लाख रूपए होगी।

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना, क्षेत्रवासियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है तथा मैं इस दिशा में हमेशा प्रयासरत भी रहती हूं, जिसके लिए में हर स्तर तक पत्राचार के अतिरिक्त व्यक्तिगत मुलाकात कर समस्या को समाधान की ओर लेकर जाती हूं।

 

_*मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने में करे सहयोग- श्रीमती भदेल*_

 

विधायक श्रीमती भदेल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि हमें मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाना है और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीएलओ का सहयोग प्रदान करना, अफवाहों से बचना हैै तथा अन्य लोगों को भी निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना है। इसे अपना कर्तव्य समझे ना ही बोझ।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, गणमान्यजन एवं पार्षदगण उपस्थित रहे। सभी ने विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला महामंत्री राजेश घाटे, चिराग चोधरी, महेश्वर झा, आदर्श मंडल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, शक्ति केंद्र संयोजक राजू सिंह, अंकित गुजर, अजीत सिंह, भागचंद सेन, चन्द्रेश जैन, नरेंद्र दुहार, भानु प्रताप, अजीत चोधरी, संतोष माहेश्वरी, विष्णु सेन, शीला जांगिड, किरण,लक्ष्मी, पुष्पा, छोटी बाई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *