Mon. Dec 1st, 2025
Screenshot_2025-11-27-18-06-31-558_com.whatsapp

 

 

               अजमेर, 27 नवम्बर। हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के स्थापना दिवस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश द्वारा हिंदुस्तान स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए स्काउट गाइड हमेशा तत्पर रहता है। हिंदुस्तान स्काउट गाइड संगठन सेवा को ही जीवन बना लेता है। हमें भी सेवा कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए। स्टीकर विमोचन के समय हिंदुस्तान स्काउट गाइड अजमेर के जिला सचिव श्री रामविलास जांगिड़ ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए स्काउट गाइड दर्पण पत्रिका के बारे में अवगत कराया। जिले के सभी शिक्षण संस्थान स्कूल एवं कॉलेज के लिए हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टीकर की उपयोगिता भी समझाई।

 

             स्टीकर विमोचन के इस कार्यक्रम में रमेश कुमार प्रजापत जिला ऑर्गेनाइजेशन स्काउट, दीपक प्रजापत जिला प्रभारी स्काउट, भानु प्रकाश जोशी, मनोहर सिंह, हरिदान, नोरंग सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं स्काउटर मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने समाज सेवा का संकल्प लेकर स्काउट स्कार्फ पहना। ज्ञातव्य है कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड की अजमेर शाखा अपनी विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी, जागरूकता एवं समाज सेवा के लिए विशिष्ट कार्य कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *