अजमेर। चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड और नीले ड्रम वाली मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में है। 8 महीने से जेल में बंद सौरभ के मर्डर की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया। यह खबर सामने आते ही अब नया सवाल खड़ा हो गया है। आखिर इस नवजात बच्ची का पिता कौन है ? क्या यह बच्ची सौरभ की है? या साहिल की, जिससे उसके अवैध संबंधों का आरोप है? जिस पति की हत्या के केस में मुस्कान जेल में है।
![]()