अजमेर। अजमेर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 89 स्थित कायड़ चौराहे पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भयानक थी। कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। और उसमें सवार तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए। हादसा नेशनल हाईवे-89 पर कायड़ तिराहे के पास हुआ। मृतकों की पहचान गगवाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है। तीनों शाम को अपने खेत से काम निपटाकर कायड़ स्थित अपने घर लौट रहे थे। आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है। और रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
![]()