अजमेर। दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए कार में धमाका मामले की जांच अभी भी जारी है। इस मामले में अब फरीदाबाद के धोज इलाके में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने यहां धौज इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर के घर से ग्राइंडर बरामद किया है। जांच एजेंसियों को शक है कि इस ग्राइंडर का इस्तेमाल मुजम्मिल यूरिया पिसने के लिए करता था। इसी से ये लोग मिलकर विस्फोटक बनाने का काम करते थे। जिस हॉस्टल के कमरा नंबर 15 से 358 किलो विस्फोटक और आईईडी का समान बरामद हुआ था उसे तैयार करने के लिए मुज्जमिल इसी ग्राइंडर का इस्तेमाल करता था।
#Delhi #NIA #DelhiExplosion #DelhiPolice
![]()