अजमेर। अजमेर शहर के दो युवाओं का चयन राजस्थान टीम हुआ है। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए राजस्थान के 17 खिलाडियों की घोषणा की गई है। इसमें अजमेर से दो खिलाड़ी अजय राज व साहिल दीवान शामिल है। राजस्थान का पहला मैच तमिलनाडु से 26 नवंबर को अहमदाबाद में होगा। अजय राज ओपनर बैट्समैन है। जबकि साहिल दीवान ऑलराउंडर है।
![]()