Sat. Nov 22nd, 2025
IMG_20251120_192142

 

 

अजमेर, 20 नवम्बर। अजमेर शहर सहित जिले में विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप प्रदूषण रहित ट्रांसपोर्ट सिस्टम के नए अध्याय की शुरूआत हो चुकी है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप अजमेर शहर व जिले के लिए 100 नई ई-बसे शुरू की जाएगी। इसके लिए नौसर घाटी में ई-बस डिपो करीब 15 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह ई-बसे अजमेर शहर सहित विभिन्न रूटों पर यात्रियों को प्रदूषण रहित सस्ती आवागमन सुविधा उपलब्ध कराएगी। 

 

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के अंतर्गत नौसर घाटी स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर प्रस्तावित बस डिपो निर्माण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण प्रगति, गुणवत्ता और समय सीमा का गंभीरता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को कार्यों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

 

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने डिपो के लिए स्वीकृत कार्यों में शामिल बहु मंज़िला प्रशासनिक ब्लॉक, स्टोर ब्लॉक, मेंटेनेंस ब्लॉक, वॉशिंग बे सहित जीएसएस, ओएचएसआर, ईटीपी, पार्किंग एवं 100 बसों के लिए चार्जिंग सुविधा के विकास की प्रगति की जानकारी ली। जीएसएस से जुड़े ट्रांसफॉर्मर, केबल और अन्य सामग्री की आपूर्ति एवं इंस्टालेशन की प्रक्रिया भी जारी है।

 

श्री देवनानी ने निगम अभियंताओं को सिविल वर्क, इलेक्टि्रकल पैनल निर्माण तथा 33 केवी एवं 11 केवी प्रसारण लाइन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एजेंसी से पर्याप्त कार्मिक एवं संसाधन लगाने को कहा। इससे मार्च माह तक बस संचालन की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा सकेंगी। उन्होंने बसों की आपूर्ति समय-सीमा सुनिश्चित करने के लिए बस निर्माण कंपनियों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित रूट चार्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि रूट निर्धारण आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर ही अंतिम रूप दिया जाए। इससे शहर के अधिकतम हिस्से को ई-बस सेवा से जोड़ा जा सकेगा।

 

श्री देवनानी ने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप अजमेर को 100 इलेक्टि्रक बसों की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसके लिए नौसर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर लगभग 12 से 20 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। यहाँ पार्किंग, स्टोर, प्रशासनिक भवन सहित सभी आवश्यक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि ई-बस सेवा शुरू होने से बांदरसिंदरी से नसीराबाद तक के क्षेत्रों सहित शहर का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा और स्थानीय आवागमन अत्यंत सुगम हो जाएगा। वर्तमान में रोडवेज मुख्यतः लंबी दूरी की यात्राओं के लिए उपयोग होती है। वहीं ई-बस सेवा शहर के भीतर यात्रा को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *