अजमेर, 19 नवम्बर। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बुधवार 19 नवम्बर को 8 बीएलओ द्वारा जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों को मतदाताओं को वितरित कर ऑनालईन डिजिटाईड किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र को भरवाकर डिजिटाईड किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को प्रोत्साहित किये जाने के लिए प्रतिदिन दो श्रेणीयों में उत्कृष्ट कार्य किए जाने बीएलओ का चयन कर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री लोक बन्धु द्वारा उन्हें प्रोत्साहन किया जा रहा है। प्रथम श्रेणी में बीएलओ एप्प के माध्यम से सर्वाधिक परिगणना प्रपत्रों को ऑनलाईन डिजिटाईड करने वाले का चयन किया गया है। द्वितीय श्रेणी में बीएलओ के भाग संख्या में सर्वाधिक मतदाताओं द्वारा स्वयं ऑनलाईन परिगणना प्रपत्र भरने वालों का चयन किया गया है। साथ ही प्रत्येक ईआरओ द्वारा भी इस प्रकार बीएलओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। गणना पुनरीक्षण के समेकित कार्य की रैकिंग के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर एवं संबंधित अधिकारी तथा कार्मिक को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
सुश्री ककवानी ने बताया कि मंगलवार की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम श्रेणी के लिए बीएलओ श्री शौकिन्दा मीणा अध्यापक भाग संख्या 54 विधानसभा क्षेत्र केकड़ी का चयन किया गया है। इन्होंने अपने मतदान केन्द्र के समस्त शत प्रतिशत 719 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र को बीएलओ एप्प के माध्यम से डिजिटाईड कर दिया है। इस भाग संख्या के सुपरवाईर श्री रामप्रसाद माली एवं एईआरओ श्री सुभाष चंद हेमानी उपखण्ड अधिकारी सरवाड के सहयोग एवं मार्गदर्शन से कार्य संभव हो पाया है।
मंगलवार की द्वितीय श्रेणी के लिए बीएलओ श्री जितेन्द्र गैना विद्यालय सहायक भाग संख्या 93 विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद का चयन किया गया है। इनके मतदान केन्द्र के क्षेत्र में स्थित सर्वाधिक मतदाताओं द्वारा स्वयं ऑनलाईन माध्यम से परिगणना प्रपत्रों को भरा है। ईआरओ एवं उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्री देवीलाल यादव, एईआरओ एवं तहसीलदार पीसांगन श्री भागीरथ चौधरी तथा सुपरवाईजर श्री अभिषेक वैष्णव के सहयोग से संभव हो पाया।
इसी प्रकार बुधवार 19 नवम्बर की रिपोर्ट अनुसार तक कुल 6 बीएलओ द्वारा उनके क्षेत्र के समस्त मतदाताओं का परिगणना प्रपत्र डिजिटाईड कर दिया है। इसमें विधानसभा क्षेत्र किशनगढ के 3 बीलएओ है। इनमें भाग संख्या 216 के बीएलओ श्री बाबूलाल शर्मा, सुपरवाईजर श्री मुकेश कुमार वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी अरांई एईआरओ नीतू मीणा तथा भाग संख्या 249 के बीएलओ श्री भागचन्द जाट, सुपरवाईजर श्री फखरूद्दीन खान एवं एईआरओ श्री रमेशचन्द सोनी, भाग संख्या 259 के बीएलओ श्री सांवर लाल जाट , सुपरवाईजर श्री वीर सिंह एवं एईआरओ नायब तहसीलदार श्री रमेश चन्द सोनी है। इनके ईआरओ श्री रजत यादव, (आईएएस) उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र केकडी के 3 बीएलओ द्वारा उनके क्षेत्र के समस्त मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को शत प्रतिशत डिजिटाईड कर दिया है। इसमें भाग संख्या 36 के बीएलओ श्री संजय कुमार मीणा, सुपरवाईजर श्री किशनलाल खरोल एवं भाग संख्या 44 के बीएलओ श्रीमती मंजू कुमारी, सुपरवाईजर श्री गोपाल धाकड तथा भाग संख्या 54 के बीएलओ श्री शौकिन्दा मीणा, सुपरवाईजर श्री रामप्रसाद माली है। इनके एईआरओ श्री सुभाष चन्द्र हेमानी व ईआरओ श्री दिपांशू सांगवान है।
![]()