अजमेर पुष्कर/15 नवंबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन आज गायत्री शक्तिपीठ गर्ल्स कॉलेज पुष्कर से शुरू हुआ ।
यह जानकारी प्रदान करते हुए माय भारत के जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया की यूनिटी मार्च के प्रारंभ में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं सांसद अजमेर लोकसभा श्री भागीरथ चौधरी रहे । विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री जल संसाधन विभाग राजस्थान सरकार एवं विधायक पुष्कर विधानसभा श्री सुरेश सिंह रावत साथ ही विशिष्ट अतिथि में अजमेर देहात जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री जीतमल प्रजापत रहे । अन्य अतिथियों में श्री अर्जुन नालिया गुर्जर जिला महामंत्री अजमेर देहात भारतीय जनता पार्टी, श्री कमल पाठक सभापति नगर परिषद पुष्कर, भुवनेश पाठक पुष्कर मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह चूंडावत जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सुरजीत सिंह रावत खोड़ा गणेश मंडल अध्यक्ष, रोहन बाकोलिया पार्षद नगर परिषद पुष्कर रहे ।
यूनिटी मार्च को केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा रथ के साथ, डी . जे . साउंड देश भक्ति गीतों , राष्ट्रीय एकता की धून के साथ गायत्री शक्तिपीठ गर्ल्स कॉलेज पुष्कर से गुरुद्वारा, वराहघाट, ब्रह्मा चौक, ब्रह्मा मंदिर, मेला ग्राउंड होते हुए अम्बेडकर चौक पहुँच कर समापन हुआ ।
यूनिटी मार्च में तिरंगे झंडे, देश भक्ति गीतों, देश भक्ति के नारे भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, सहित स्वतंत्रता सेनानियों के जय घोष बोलते हुए युवा चल रहे थे। युवाओं ने अपने नारों से पूरे शहर को राष्ट्र भक्ति के रंग से ओत प्रोत कर दिया। रास्ते में पुष्कर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
गायत्री शक्तिपीठ गर्ल्स कॉलेज पुष्कर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम इतिहास से जुड़ा हुआ है, सरदार पटेल की वजह से ही देश की 565 रियासतों को एकजुट करने में अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान हैं। युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती के साथ रखने का अवसर है।
कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदृष्टि और नेतृत्व ने स्वतंत्र भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के साथ ही आज के समय में भी सरदार पटेल की एकता की भावना भारत के हर नागरिक को प्रेरित करती है।
यह यूनिटी मार्च न केवल देशभक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि पुष्कर में राष्ट्रीय एकता और जनजागरण का सशक्त उदाहरण भी बना। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित होकर, इसमें युवाओं से लेकर जन मानस की सहभागिता का आह्वान किया।
अजमेर देहात जिला अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत ने अपने सम्बोधन में कहा की सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा आज भी युवा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। युवाओं को सरदार पटेल के जीवन दर्शन ,उनके ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान में भागीदारी का आह्वान किया । उन्होंने सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन और उनके जीवन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने, उनके बताए आदर्शों पर चलने की महत्ती जरूरत बताई। कार्यक्रम आयोजन में श्री मुरारी लाल लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मेरा युवा भारत अजमेर, सुश्री अंकिता शर्मा केंद्र समन्वयक युवा साथी केंद्र अजमेर, श्री लोकेन्द्र सिसोदिया सदस्य महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
यूनिटी मार्च में उपस्थित युवाओं को आत्म निर्भर भारत एवं नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई ।
![]()