अजमेर, 14 नवंबर। देशभर के 119 शहरों में रविवार 16 नवंबर को एक साथ दौड़ होगी। पर्यावरण संरक्षण, फिटनेस और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ग्रीन हार्टफुलनेस रन के लिए अजमेर पूरी तरह तैयार है। फिट इंडिया एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से यह रन आयोजित की जाएगी।
*जलवायु संकट के बीच पर्यावरण चेतना का सशक्त संदेश*
संस्थान की समन्वयक श्रीमती अमरिंदर कौर मेक ने बताया कि दुनिया जिस समय जलवायु परिवर्तन और बढ़ते कार्बन उत्सर्जन की चुनौती से जूझ रही है। ऐसे में यह ग्रीन हार्टफुलनेस रन पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करने और हरित जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अजमेर में रन का शुभारंभ रिजनल कॉलेज नई चौपाटी से होगा। बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी, फिटनेस प्रेमी, रनिंग ग्रुप और पर्यावरण-जागरूक लोग इसमें भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं। पहला रूट फन वॉक का होगा। यह 2 किमी रूट नई चौपाटी से गोविंदम होते हुए नई चौपाटी तक रहेगा। यह रूट बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयुक्त मार्ग है। इसी प्रकार ग्रीन रन का दूसरा रूट 8 किमी का है। यह रूट नई चौपाटी से पुरानी चौपाटी हेाते हुए नई चौपाटी तक रहेगा। यह रूट फिटनेस प्रेमियों और अनुभवी धावकों के लिए निर्धारित मार्ग है। कार्यक्रम के लिए रिर्पोटिंग टाईम प्रातः 6.30 बजे एवं रन प्रातः 7 बजे नई चौपाटी से आरम्भ होंगी।
*विजेताओं को मिलेगा सम्मान*
उन्होंने बताया कि दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वाधिक भागीदारी वाले विद्यालयों और संस्थाओं को फोरेस्ट बॉय हार्टफुलनेसस् कार्यक्रम के तहत विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।
*वृक्षारोपण अभियानों को मिलेगी सहायता*
अमरिंदर मेक ने बताया कि इस रन से प्राप्त आय हार्टफुलनेस फॉरेस्ट और वृक्षारोपण अभियानों को समर्पित की जाएगी। संस्था अब तक 30 लाख से अधिक पेड़ लगा चुकी है और उनका नियमित रखरखाव भी करती है। उद्देश्य स्थानीय और लुप्तप्राय वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण एवं संवर्धन को आगे बढ़ाना है।
*आध्यात्मिकता और पर्यावरण चेतना का अद्भुत संगम*
हार्टफुलनेस फाउंडेशन एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था है, जो 160 से अधिक देशों में ध्यान और योग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसका मोबाइल ऐप हाटफुलनेस गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है। संस्था का मुख्यालय कान्हा शांतिवनम् हैदराबाद स्थित है। इसे विश्व का सबसे बड़ा मेडिटेशन हॉल माना जाता है।
ग्रीन हार्टफुलनेस रन केवल फिटनेस इवेंट नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरित और संतुलित पृथ्वी का संदेश देने वाला राष्ट्रीय अभियान है। अजमेर सहित देशभर के 119 शहरों में एक साथ आयोजित यह दौड़ भारत को ग्रीन मूवमेंट की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रतीक बनेगी।
*सहयोगी संस्थाओं एवं समूहों का सक्रिय समर्थन*
ग्रीन हार्टफुलनेस रन को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं, समूहों एवं समितियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इनमें अजमेर इंजीनियर्स इंस्टीट्यूशन, मॉर्निंग मस्केटियर्स ग्रुप, अजमेर रनर्स ग्रुप, हरीभाऊ एक्सटेंशन विकास समिति एवं मंदिर समिति, बी. के. कॉल नगर, जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, प्रगति नगर कोटड़ा, वैश्य महासम्मेलन, तेरापंथ युवक परिषद, महेश वाटिका, नया बाजार एसोसिएशन तथा संस्कृति स्कूल प्रमुख है।
![]()