अजमेर। राजस्थान रोडवेज की बस को अर्धनग्न अवस्था मे चलाने वाला ड्राइवर पारसनाथ को सस्पेंड कर दिया गया है। अजमेर से कोटा जा रही राजस्थान रोडवेज के बस ड्राइवर का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था। कि बस ड्राइवर द्वारा स्टेयरिंग पर टिफिन बॉक्स रखकर खाना खाया जा रहा है। और तेज ध्वनि में फ़िल्मी गाने बजाएं जा रहे है। इतना ही नहीं बस ड्राइवर ने कुछ दूरी पर जाकर शरीर पर पहना हुआ कुर्ता और पायजामा भी उतार दिया।यात्रियों की सुरक्षा के साथ रोडवेज की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है। बस में महिला पुरुष और बच्चे यात्रा कर रहे थे। लेकिन बस ड्राइवर नंगे बदन सिर्फ निक्कर पहने बस को तेज गति से दौड़ाता नजर आ आया। बस में सवार यात्रियों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ड्राइवर की यह हरकत यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रोडवेज की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। ड्राइवर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर आगार राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा ने बताया कि हमारे संज्ञान में भी वीडियो आया है। यह ड्राइवर अजमेर आगार का है जिसका नाम पारसनाथ है।
![]()