अजमेर। जयपुर से एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के हरमाड़ा में एक बार फिर डंपर का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का सिर चकनाचूर हो गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी उछलकर दूर जा गिरा जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हरमाड़ा के टोडी मोड़ तिराहे पर हुआ, जहां गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे दो बाइक सवार युवक चौमूं से जयपुर लौट रहे थे, तभी यूटर्न लेते वक्त सामने से आ रहे डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया।
![]()