Sun. Nov 9th, 2025
IMG_20251109_151748

 

अजमेर। हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट, अजमेर की ओर से हमें अत्यंत हर्ष है कि हम आपको आगामी ग्रीन हार्टफुलनेस रन (GHR) का हिस्सा बनने एवं इस प्रेरणादायी आयोजन के बारे में समाज को अवगत कराने हेतु आमंत्रित कर रहे हैं। यह आयोजन अजमेर में रविवार, 16 नवम्बर 2025 को आयोजित होने जा रहा है।

हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट के बारे में:

हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट संयुक्त राष्ट्र (UNO) से संबद्ध एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका इतिहास 75 से अधिक वर्षों का है।

यह संस्था जीवन के लिए विशेष रूप से ध्यान, हृदय के माध्यम से अहिंसा, सरलता, सत्य और प्रेम जैसे मानव मूल्यों पर आधारित है।

इसकी ध्यान विधा आत्मिक शांति, मानसिक संतुलन एवं जीवन में सकारात्मकता प्रदान करती है।

वर्तमान में हार्टफुलनेस के 160+ देशों में 10 मिलियन से अधिक अभ्यासकर्ता, 16,000 प्रशिक्षक, तथा लगभग 2,800 केंद्र सक्रिय हैं।

हमारा मिशन मानव मूल्यों, शिक्षा, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना है।

हार्टफुलनेस ध्यान विश्वभर में निःशुल्क उपलब्ध है।

इवेंट के बारे में:

ग्रीन हार्टफुलनेस रन (GHR) एक अनूठी पहल है जो शारीरिक फिटनेस को पर्यावरणीय स्थिरता से जोड़ती है।

पिछले दो वर्षों में इस आयोजन ने देशभर में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

 

अमिंदर मैक, हार्टफुलनेस अजमेर केंद्र – संम्यवक, के द्वारा यह बताया गया कि

इस वर्ष के आयोजन की प्रमुख विशेषताएँ —

भारत के 119 स्थानों पर एक साथ आयोजन, 18,000 वृक्षारोपण एवं रखरखाव, 18,000 धावकों की भागीदारी।

पूर्व संस्करण में हमारा लक्ष्य 50,000 पेड़ लगाना था, जिसमें विभिन्न देशों से प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की थी।

अजमेर आयोजन के विवरण:

 स्थान: न्यू टू ओल्ड चौपाटी, आनासागर, अजमेर

 तिथि: रविवार, 16 नवम्बर 2025

रिपोर्टिंग समय: प्रातः 6:30 बजे

फ्लैग ऑफ: प्रातः 7:00 बजे।

 

श्री गिरीश जी गुप्ता, हार्टफुलनेस जिला संम्यवक, अजमेर द्वारा यह

 विशेष घोषणा की गई: इस आयोजन के अंत में, जिस भी संस्था / विद्यालय / महाविद्यालय / संगठन की सहभागिता या पंजीकरण (www.greemheartfulnessrun) संख्या सर्वाधिक होगी,

उसे ‘Forest by Heartfulness’ पहल के अंतर्गत भारत को अधिक हरित बनाने में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

 

यह सम्मान कार्यक्रम के दिन — 16 नवम्बर 2025 को प्रदान किया जाएगा।

 

पूर्व-प्रचार अभियान:

कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व इस अभियान का प्रचार एवं जन-जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा,

जिसमें अधिक से अधिक संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

सादर,

हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट, अजमेर

📞 संपर्क: 9352947875,89784024709, 9414021909

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *