अजमेर, 7 नवम्बर। कलेण्डर वर्ष 2026़ के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में पुष्कर मेला 2026 पर सोमवार 23 नवम्बर 2026 तथा उर्स मेला पर मंगलवार 15 दिसम्बर 2026 को अजमेर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
![]()