अजमेर। अजमेर जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनों में से योग्य आवेदकों के साक्षात्कार का कार्यक्रम नियत किया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्री नीरज कुमार जैन ने बताया कि साक्षात्कार मंगलवार 11 नवम्बर से आरम्भ होंगे। साक्षात्कार पटेल स्टेडियम के सामने डाक बंगला स्थित जिला रसद कार्यालय में प्रातः 9.30 बजे से लिए जाएंगे। अजमेर शहर के लिए 11 नवम्बर, अजमेर ग्रामीण एवं उपखण्ड पीसांगन के लिए 12 नवम्बर, उपखण्ड पुष्कर एवं नसीराबाद के लिए 13 नवम्बर तथा उपखण्ड रूपनगढ़ के लिए 14 नवम्बर के दिवस साक्षात्कार के लिए निर्धारित किए गए है।
![]()