अजमेर। पुष्कर मेला 2025 का माहौल हर बार की तरह इस बार भी रंगों, संगीत और परंपरा से भरा रहा। लेकिन इस बार एक ऐसी घटना हुई। जिसने सबका ध्यान खींच लिया – जब देसी युवकों और विदेशी सैलानियों के बीच क्रिकेट का मैच खेला गया। यह मुकाबला सिर्फ खेल नहीं था। बल्कि भारतीय संस्कृति और विदेशी उत्साह का सुंदर संगम बन गया।
 ![]()