Tue. Nov 4th, 2025
IMG_20251102_193643

 

अजमेर। अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं के अनेक मॉडल प्रदर्शित किए गए है । जो किसानों के लिए रुचिकर बने हुए है । कृषि विभाग के संजय तनेजा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद अजमेर ने बताया कि राज्यसरकार की फ्लैगशिप योजना फार्म पौंड और तारबंदी योजना , सोलर पंप योजना के मॉडलों ने किसानों अपनी और आकर्षित किया है । जल हौज , ग्रीन हाउस , बूंद बूंद सिंचाई योजना , मिनी स्प्रिंकलर , गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना में बर्मी कंपोस्ट , प्याज भंडारण , शेड नेट हाउस , प्रो ट्रेज मे सैंपलिंग, फलदार बगीचा मॉडल, प्लास्टिक मल्च , लो टनल मे खेती, गुलाब की प्रोसेसिंग यूनिट, एजोला , बर्मी कंपोस्ट , रुफ टॉप गार्डेनिंग , रोटावेटर , सीड ड्रिल , हैरो ,कृषि यंत्र के मॉडल , प्राकृतिक खेती में जीवामृत , बीजामृत , निमास्त्र जैसे प्राकृतिक जैव उर्वरक , जैव कीटनाशी का कृषि मे उपयोग आदि योजनाओं पर विभाग द्वारा सजीव एवं प्रैक्टिकल माडल बना कर किसानों के लिए प्रदर्शित किया गया है जो जन सैलाब और किसानों को पसंद आया है । इससे पूर्व सुरेश सिंह रावत कैबिनेट मंत्री जनसंसाधन विभाग एवं विधायक पुष्कर ने जिला कलक्टर लोक बंधु एवं वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । इस दौरान कृषि एवं उद्यान विभाग के डॉ के.पी. सिंह उपनिदेशक उद्यान ने बगीचे में ऑटोमेशन तकनीक की प्रदर्शनी में लगाई गई मशीन के बारे में बताया , कृषि अधिकारी डॉ दिनेश कुमार व पुष्पेंद्र सिंह , अनिल गुर्जर , रामेश्वर लाल गैना उपप्रियोजना निदेशक आत्मा योजना , सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सुनारीवाल , राजेश भोगवत, मुकेश कुमार ,लक्ष्मीनारायण तंवर , मनोहरलाल , मुकेश मीना मैनेजर राजहंस नर्सरी बांसेली, कृषि पर्यवेक्षक सुभाष खोजा , रामरतन चौधरी , महेंद्र चौधरी , रामप्रसाद , मालती जागृत , पुष्पांजलि कुमावत धर्मेंद्र सिंह राठौड़ विभागीय अधिकारी प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद रहकर किसानों को अनुदानित योजनाओं की जानकारी दे रहे है ।

 

संजय तनेजा 

संयुक्त निदेशक कृषि( विस्तार)

जिला परिषद अजमेर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *