अजमेर। प्रदेश में नहीं थम रहे बस हादसे सोमवार सुबह ओसियां के बाद सोजत ओर कोटा में भी बसे हुई हादसे का शिकार 50 से अधिक लोग घायल हो गए। कोटा में तेज रफ्तार बस पलटने से मचा हड़कंप करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की मिल रही है सूचना, नान्ता के खड़ीपुर के पास हुआ हादसा, घायलों को लाया जा रहा कोटा जिला अस्पताल, नान्ता थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर
पाली जिले में सिरियारी से जयपुर जा रही रोडवेज बस दूध के ट्रॉले से टकराई
दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, सभी यात्रियों को भेजा गया सोजत के जिला अस्पताल, राष्ट्रीय राजमार्ग 162 सांडिया के निकट हुआ हादसा, घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को लाया गया अस्पताल, सीरियारी से जयपुर की बीच चलती है नियमित यह बस
![]()