अजमेर। जयपुर-जल जीवन मिशन फर्जीवाड़े में ACB की जांच शुरू हो चुकी है। PHED ने 700 करोड के टैंडरों की रिपोर्ट तलब की है।ACB को 101 टैंडरों की रिपोर्ट जलदाय विभाग ने भेजी है। ACB को रिपोर्ट में करीब 50 इंजीनियर्स के नाम भेजे गए-सूत्र, जयपुर रीजन 1,जयपुर रीजन 2 और अलवर रीजन, अजमेर रीजन में लगे टैंडरों की रिपोर्ट भेजी है।
![]()