अजमेर। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता एवं उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए राज्य की अन्य व्यापारिक संस्थाओं से चर्चा एवं महासंघ के पदाधिकारियों के परामर्श के पश्चात महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
निर्णय के अनुसार, इस वर्ष दीपावली अमावस्या 20 अक्टूबर की रात्रि से 21 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी। व्यापारीगण अपने-अपने मुहूर्तानुसार लक्ष्मी पूजन एवं दीपावली महोत्सव का आयोजन 20 एवं 21 अक्टूबर को कर सकेंगे।
महासंघ के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया कि 21 अक्टूबर (मंगलवार) को सभी बाजार खुले रहेंगे, जबकि 22 अक्टूबर (बुधवार) को गोवर्धन पूजा एवं राम-राम स्नेह मिलन के अवसर पर समस्त बाजार बंद रहेंगे। इसके उपरांत 23 अक्टूबर (गुरुवार), भाई दूज के दिन से सभी बाजार नियमित रूप से खुले रहेंगे।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि महासंघ ने सभी अजमेर के व्यापारिक संस्थानों एवं व्यापारी भाइयों से अपील की है कि वे इस निर्णय का पालन करते हुए दीपावली पर्व को पारंपरिक उत्साह, सौहार्द एवं एकता के साथ मनाएं।