Wed. Oct 15th, 2025
IMG_20251014_193005

 

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को अपने विधायक कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में आगामी 15 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्रीनगर रोड स्थित होटल दाताईन में होने वाले विधानसभा सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और व्यापारीगण सम्मिलित होंगे।

 

भदेल ने कहा कि इस सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री श्याम अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जो जीएसटी रिफार्म और आत्मनिर्भर भारत विषय पर व्यापारी वर्ग को संबोधित करेंगे।

 

भाजपा सरकार के दो वर्षों में हुए विकास के ऐतिहासिक कार्य-भदेल

 

विधायक भदेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और इस अवधि में विकास के अनगिनत कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने हेतु राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्ट समिट 2024 के माध्यम से करोड़ों का निवेश आकर्षित किया है। बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि, करोड़ों पौधों का सघन वृक्षारोपण, किसान सम्मान निधि के तहत ब्याजमुक्त ऋण, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मॉ बाउचर योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि 1.5 लाख रुपए तक बढ़ाना, अन्नपूर्णा रसोई योजना में भोजन थाली का अनुदान 22 रुपए करना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि 6500 रुपए करना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत 39,079 स्कूटियों का वितरण, 71 नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना जैसे कार्य सरकार की उपलब्धियों के उदाहरण हैं।

 

उन्होंने बताया कि अब तक 75 हजार से अधिक नियुक्तियाँ दी गईं और 1.68 लाख पदों पर भर्तियाँ प्रक्रिया में हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5511 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का वितरण, 3551 नए नलकूप व 5522 हैंडपंप लगाए गए तथा 536 मोबाइल वेटनरी यूनिट्स से 54 लाख पशुओं का उपचार हुआ।

 

 

जीएसटी रिफार्म से आमजन को राहत- भदेल

 

भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू जीएसटी सुधार ने व्यापार जगत व आमजन दोनों को राहत दी है। लगभग 400 से अधिक रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि पहले जो वस्तुएँ 28 प्रतिशत 18 प्रतिशत या 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आती थीं, अब वे घटकर 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत या 0 प्रतिशत तक रह गई हैं।

 

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार भारत की जीडीपी 6.8 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है, जो मोदी सरकार की मजबूत अर्थव्यवस्था और महंगाई पर नियंत्रण का परिणाम है। कांग्रेस सरकार के समय भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत 5वें स्थान पर है और शीघ्र ही चौथे स्थान पर पहुंचने की दिशा में अग्रसर है।

 

सेवा पखवाड़ा और विकास शिविरों में जनता को मिला लाभ-भदेल

 

भदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 75वें जन्मदिवस (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण, और विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना जैसे कार्यक्रम हुए।

 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में जैतारण में 362 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, डीबीटी के माध्यम से 209 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण, और दिव्यांगजनों को उपकरण एवं स्कूटियाँ वितरित की गईं।

 

ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की प्रमुख उपलब्धियाँ

 

96,908 पट्टे वितरित कर परिवारों को कानूनी अधिकार मिला।

1.36 लाख जाति प्रमाणपत्र व 1.14 लाख मूल निवास प्रमाण पत्र जारी।

1.82 लाख किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ।

1.48 लाख पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना से सहायता।

14,582 पट्टे जारी, 13,492 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं।

5,478 व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए।

67,462 जन्म-मृत्यु पंजीकरण कर प्रशासनिक पारदर्शिता को सुदृढ़ किया गया।

सहकार सदस्यता अभियान

8,300 पैक्स पर शिविर आयोजित।

1.5 लाख नए सदस्य जोड़े गए, जिनमें महिलाएँ और युवा प्रमुख हैं।

 

 

 

 

भजनलाल सरकार बनाम पूर्ववर्ती सरकार, 20 माह की उपलब्धियाँ – भदेल

 

32,357 फार्म पौण्ड बने (पूर्व सरकार के पूरे कार्यकाल में 29,430)।

2.62 करोड़ मीटर तारबंदी, 46,288 सोलर पम्प स्थापित हुए।

59 लाख महिला किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट मिले।

42,394 करोड़ के अल्पकालीन ऋण सहकारी बैंकों से वितरित हुए आदि।

 

“लोकल फॉर वोकल” को अपनाएँ इस दीपावली-भदेल

 

विधायक भदेल ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर “लोकल फॉर वोकल” अभियान को अपनाएँ। उन्होंने कहा “हम जब बड़े-बड़े ब्रांड्स की दुकानों पर बिना मोलभाव के वस्तुएँ खरीदते हैं, तो हमें अपने स्थानीय उत्पादकों से भी उसी सम्मान के साथ खरीदारी करनी चाहिए। इस दीपावली पर संकल्प लें कि अपने घरों को सजाने और उपहार देने में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।”दिनांक 14 अक्टूबर, 2025

 

प्रेस नोट

 

वार्ड 34 में विधायक कोष से 58.43 लाख के नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास – भदेल

 

अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को वार्ड नं. 34 में विधायक कोष से 58.43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर वाटर वर्क्स चौराहा नारीशाला से लेकर एस्केप चैनल तक बनने वाली नाली निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया।

उन्होने बताया कि यह नाली वाटर वर्क्स चौराहा नारीशाला से लेकर एस्केप चैनल तक बनाई जायेगी, जिससे क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। विधायक भदेल ने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से पानी की समुचित निकासी की कमी से जूझ रहा था। अत्यधिक वर्षा होने के कारण सारा पानी सडक पर भर जाता था जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी होती थी।

विधायक भदेल ने कहा कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति प्रदान करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि “जनता के सहयोग और विश्वास से ही विकास कार्य सम्भव हो पाते हैं। मैं क्षेत्र की हर गली, हर सड़क और हर कॉलोनी की समस्या से भलीभांति परिचित हूं और निरंतर उनके समाधान के लिए प्रयासरत हूं।”

 

 

विकास कार्य केवल कागज़ों तक सीमित न रहें बल्कि धरातल पर दिखाई देंगाः-भदेल

 

विधायक भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले, चाहे वह सड़क हो, नाला-नाली व्यवस्था हो, पानी-बिजली की उपलब्धता हो या स्वच्छता से जुड़ी योजनाएं। सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि विकास कार्य केवल कागज़ों तक सीमित न रहें बल्कि धरातल पर दिखाई दें।

 

विधायक भदेल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा दीपावली पर्व तक कई अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि नववर्ष तक अधिकांश कार्य पूरे हो जाएं ताकि क्षेत्रवासियों को उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध को सकें।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक भदेल का स्वागत किया और इस कार्य के लिए आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि वर्षों पुरानी इस समस्या के समाधान से अब क्षेत्र में स्वच्छता और सुविधा दोनों में सुधार होगा।

 

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश घाटे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, मंडल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, पार्षद महेंद्र राव, रोमेश मिश्रा,मंजू शर्मा, सुभाष भटनागर, रीना कुशवाहा, मधु भारद्वाज, दिलावर चौहान, अंकित गुर्जर, सुनील शर्मा,वीके गुप्ता, योगेश शर्मा, कैलाश साहू, मनीष गुप्ता, गेंदालाल,श्याम भाटी, सरोज देवी, चंद्रप्रकाश मारोठिया, आदित्य सांखला, जेपी शर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *