अजमेर। कोटा/टोंक: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कोटा से जयपुर रविवार रात को जा रहे थे। इस दौरान टोंक जिले के देवली थाना इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर उनके काफिले में चल रहे एस्कॉर्ट वाहन से दुर्घटना होना सामने आया है। इस दुर्घटना में 5 साल के बालक को टक्कर लग गई थी। जिससे कि बच्चे की आज मौत हो गई है।