अजमेर। अजमेर के जनाना अस्पताल के पास से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। अजमेर में हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। इसके कुछ समय बाद में सुरेंद्र गुर्जर उसका भाई जगदीश और दो-तीन अन्य लोग के साथ कुल्हाड़ी व डंडों से लैस होकर वहां आए। आरोपी ने आते ही ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से सेठु और राजवीर पर हमला कर दिया। हमले में राजवीर के सिर पर गंभीर चोट आई और बहुत सारा खून बह गया। घायलों का इलाज अजमेर के JLN अस्पताल में किया जा रहा है।