अजमेर, 13 अक्टूबर। भारत मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रलय के निर्देशानुसार विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में जिले के कार्यालयों में गुणवत्ता शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में गुणवत्ता शपथ दिलाई गई। इसमें परिसर स्थित समस्त प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वन्दना खोरवाल उपस्थित रहे।