अजमेर। बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय होने शुरू गए हैं. अभी सीटों और उसके उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा तो नहीं हुई है। लेकिन पार्टी सूत्रों से कई ऐसे नाम सामने आने शुरू हो गए हैं जो फाइनल हैं। इसी कड़ी में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी लगभग फाइनल कर ली है। पहले चरण में 31 नामों की घोषणा के बाद अब 11 और सीटों पर पार्टी ने चेहरों पर मुहर लगा दी है। इस तरह अब तक कुल 42 सीटों पर उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं।