अजमेर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाकर दुआ की। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में कहा कि इस बार भी उनकी पार्टी को सफलता मिलेगी। हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है और उन्हें विश्वास है कि भाजपा पुनः चुनावों में जीत हासिल कर सकेगी।