अजमेर। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय महिला के पैर काटकर चांदी के आभूषण लूट लिए। यह वारदात गंगा की कोठी के पेट्रोल पंप से आगे पुलिया के जाट बड़ौदा रास्ते पर मंगलवार रात को हुई। पीड़िता सीत्तौड़ की ढाणी निवासी कमला देवी पत्नी मूलचंद रेगर हैं। जिनके साथ इस क्रूर घटना को अंजाम दिया गया।