अजमेर। अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। कोटड़ा स्थित प्रॉपर्टी डीलर मनोज मननानी के साथ मारपीट की गई थी। कार में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की गई थी। घायल युवक को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भीलवाड़ा किया रेफर,इलाज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर मनोज मननानी का एक पांव काटा गया,
पीड़ित की पत्नी ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पर करवाया मुक़दमा दर्ज,
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कोटड़ा निवासी जगदीश रावत,छोटू रावत,हरदीप झाला उर्फ दीपू,सावरा गुर्जर,करण धानका को किया गिरफ्तार,
जमीनी विवाद को लेकर चल रही थी पुरानी रंजिश,
पुलिस आरोपियो को करेगी न्यायालय में पेश।