Sat. Nov 22nd, 2025
IMG_20250924_192351

 

                  अजमेर, 24 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा जीएसटी प्रणाली के न्यू रिफार्म (जीएसटी 2.0) के तहत जीएसटी कर दरों में कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जीएसटी बचत उत्सव का आयोजन 22 से 29 सितम्बर तक किया जा रहा हैं। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यापारिक वर्ग एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

                  उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा किशनगढ़ में पुरानी मिल से पहाडिया चौराहे तक पदयात्रा की गई। इसमें विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) श्री पूरण सिंह राठौड़ तथा वृत्त किशनगढ़ की उपायुक्त श्रीमती शारदा यादव अपने वृत्त कार्यालय के सहायक आयुक्त के साथ सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त वृत्त बी के उपायुक्त श्री मेहराज अहमद द्वारा अजमेर के टायर, सीमेण्ट और किराना ट्रेड व्यवसायियों के साथ संवाद किया गया। साथ ही वृत सी के उपायुक्त श्री एच. के. जी. कविया द्वारा श्रीनगर कस्बे के व्यवसायियों से संवाद कार्यक्रम किया गया। 

                  इसके साथ ही आमजन और व्यापारी वर्ग को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्राम एवं शहरी सेवा शिविर के अन्तर्गत 24 सितम्बर को नगर परिषद कार्यालय, किशनगढ़ में आए प्रतिभागियों को जीएसटी बजट उत्सव के बारे में समझाया गया। रोजमर्रा की वस्तुओं में कर कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को दिए जाने के लिए दुकानदारों एवं व्यवसायियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। रोजमर्रा की वस्तुओं के सस्ती होने पर उपभोक्ताओं द्वारा खुशी व्यक्त की गई। व्यवसायिओं एवं उपभोक्ताओं को जीएसटी 2.0 रिफॉर्म के बारे में लगभग जानकारी हैं तथा बाजारों में उत्साह का माहौल हैं।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *