अजमेर, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा जिले के दौरे के दौरान राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन गुरूवार 25 सितम्बर को किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि इस रोजगार उत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जेएलएन मेडिकल कॉलेज स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों से मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा वर्चुअल संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल को प्रभारी अधिकारी तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया एवं रोजगार विभाग के उप निदेशक श्री मधुसूदन जोशी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
![]()