Sat. Nov 22nd, 2025
IMG_20250924_190735

 

 

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा एवं अथक प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मदार (अजमेर) से दरभंगा (बिहार) तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति प्रदान की है। इस नई सेवा से अजमेर एवं आसपास के हजारों यात्रियों को बिहार तक की सुगम, तेज़ और आरामदायक रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी।

 

साथ ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र अजमेर की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए उदयपुर–चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20989/20990) का ठहराव अजमेर एवं किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत किया गया है। यह निर्णय अजमेर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को बाँसवाड़ा से इस नई रेल सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

 

*अजमेर और किशनगढ़ को डबल सौगात*: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति और सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सभी संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी की संवेदनशीलता एवं दूरदृष्टि का परिणाम है। इससे अजमेर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को बिहार सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा में अभूतपूर्व सुविधा मिलेगी। साथ ही किशनगढ़ जैसे औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र को विशेष लाभ होगा। यह हमारे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए बड़ी सौगात है। भागीरथ चौधरी ने आगे कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में लगातार रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प का प्रमाण है और “सबका साथ, सबका विकास” की भावना का सशक्त उदाहरण है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *