अजमेर। सास-बहू का रिश्ता अक्सर तकरार और टकराव का होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो इस रिश्ते को त्याग और ममता की मिसाल में बदल देता है। यहां एक सास ने वही किया, जिसकी उम्मीद सगी मां से की जा रही थी — अपनी बहू को किडनी देकर उसकी जान बचा ली। 55 वर्षीय बीनम देवी ने अपने बेटे की पत्नी पूजा को किडनी डोनेट कर समाज में एक नया उदाहरण पेश किया है। पूजा की हालत नाजुक थी, डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि ट्रांसप्लांट ही आखिरी विकल्प है।
![]()