अजमेर। राजस्थान में पिछले डेढ़ सप्ताह से सुस्त पड़ा मानसून अब एक बार फिर एक्टिव हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात प्रतापगढ़ जिले में दर्ज की गई, जहां 75 मिलीमीटर पानी बरसा। वहीं, शाम को उदयपुर में तेज बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां तक डूबती नजर आईं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, सितंबर के अंतिम सप्ताह में भी हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
![]()