अजमेर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस बार की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है। इसमें कुल 53,749 पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 38 जिलों के 1300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 200 केंद्र जयपुर जिले में स्थापित किए गए हैं। अकेले जयपुर में 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
![]()