अजमेर। ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत सिरोंज में आयोजित किया गया। कैम्प में प्राथीगण रिद्वकरण एवं छोटु जाति बैरवा निवासी ग्राम सिरोंज ने शिविर प्रभारी उपखण्ड़ अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर ग्राम सिरोंज में अपने खातेदारी भूमि ख.न. 756 की भूमि का अपने-अपने हिस्सेनुसार बंटवारा करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कैम्प प्रभारी ने शिविर स्थल पर ही पटवार हल्का सिरोंज व भू.अ.नि. सिरोंज को तुरन्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं बंटवारा प्रस्ताव तैयार करने हेतु आदेशित किया।
पटवारी/भू.अ.नि. ने प्रार्थीगणों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार अरॉंई को प्रस्तुत किया। इससेे तहसीलदार ने कैम्प स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही नामान्तरण की कार्यवाही कर खातेदारों को राहत पहुॅंचाई। उक्त कार्यवाही की जानकारी मिलते ही प्रार्थीगणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कैम्प प्रभारी, राजस्व विभाग टीम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
![]()