अजमेर। भीलवाड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 4 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अंतिम संस्कार के बाद जब नदी में लोग नहाने के लिए उतरे तो उसमें 7 युवक डूब गए। इसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई और एक लापता है। बाकी के 4 युवकों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।