अजमेर। अजमेर कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। शातिर महिला चोरों को दबोचा । ज्वेलर्स की दुकान से बुर्के की आड़ में सोने के कीमती आभूषण चोरी करने वाली दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
👉 गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिलाओं से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के सराफा कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और व्यापारी वर्ग ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं लंबे समय से सोने-चांदी की दुकानों को निशाना बना रही थीं। गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर उन्हें दबोचा।