अजमेर। एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज (14 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दुबई में होने जा रहे इस मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है, जब दोनों देश एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. ऐसे में इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी की नजरें रहेंगी. मुकाबला रात 8 बजे होगा. वहीं टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा. वहीं भारत में इस मैच को लेकर विरोध भी हो रहा है.
वैसे इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव के रणनीतिक फैसले को लेकर…