Fri. Sep 12th, 2025
IMG_20250912_193929

 

 

 

अजमेर, 12 सितम्बर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संस्थापक संयोजक, समाज सुधारक एवं शिक्षा चेतना के अग्रदूत स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जन्म जयंती के अवसर पर रविवार को केकड़ी में भव्य भामाशाह एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम, प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

    देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का जीवन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने अपने जीवन को समाज की उन्नति और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को ताकत देने के लिए समर्पित कर दिया। गुर्जर समाज के हक और अधिकार की लड़ाई को शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संगठनात्मक ढंग से आगे बढ़ाया ।

 श्री भड़ाना ने कहा कि बाबा साहब बैंसला ने पढ़ी-लिखी मां, कर्ज मुक्त समाज जैसे नारों के माध्यम से समाज को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की राह पर चलने की प्रेरणा दी।

  उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने समाज को यह विश्वास दिलाया कि यदि हम एकजुट होकर शिक्षा और संगठन को प्राथमिकता दें, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रह जाएगी। उनसे हमें सीख लेनी होगी कि शिक्षा, अनुशासन और सेवा भाव समाज के विकास की धुरी हैं।

एव बैंसला जी के विचारो को धरातल पर साकार करने हेतु 15 वर्ष सामाजिक इमरजेंसी लगाने एव फ़िज़ूल खर्च बंद करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया 

   विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि बाबा साहब बैंसला ने गुर्जर समाज को राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक चेतना से जोड़ा। इस दिशा में जो भी पीढ़ियाँ आगे बढ़ेंगी, वे उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएंगी। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई जाए।

   कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभावान युवाओं का सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कर्नल बैंसला के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज को संगठन, शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया।

   इस अवसर और श्री इन्द्र नारायण गुर्जर, श्री सत्यनारायण गुर्जर, श्री धनराज गुर्जर, श्री रामकिशन गुर्जर, श्री सांवर गुर्जर, श्री मनीष गुर्जर सहित समाजगण मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *