अजमेर। राजस्थान के चुरू से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने सनसनी मचा दी। यहां ससुराल वालों ने दामाद पर बुरी आत्माओं का साया बताकर उसे ऐसी मौत दी, जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है। उन्होंने पहले दामाद को मिर्च वाला पानी पिया। फिर कानों में तेल से भिगोई रूई डाल दी. आंखों में चिली पाउडर भी झोंका। उसके बाद जादू-टोना की क्रिया करने लगे। दामाद ने जब विरोध किया तो ससुरालियों ने उसका मुंह पानी से भरे टब में डुबोकर उसे मार डाला।