मदनगंज-किशनगढ़, 11 सितम्बर। ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन आगामी 17 सितम्बर से आरम्भ होगा। इनके सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा नोडल अधिकारी नामित किए गए है। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ज्योति ककवानी नोडल अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निशा सहारण सहायक नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्री फूल सिंह सहायक नोडल अधिकारी, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर श्री संजय अलुदिया तकनीकी नोडल अधिकारी होंगे। उपखण्ड अधिकारियों को सम्बन्धित क्षेत्र का शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्र का सहायक शिविर प्रभारी नामित किया गया है।