अजमेर। आज टी20 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप ए का हिस्सा दोनों टीमों की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में तूफानी आगाज पर नजर होगी। भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। भारत डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक आठ खिताब जीते हैं। भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यूएई के खिलाफ अब तक केवल एक मैच खेला है।