अजमेर। यदि किसी को लगता है कि उसके वाहन का बना गलत चालान, तो “ई चालान वेबसाइट” पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत,https://echallan.parivahan.gov.in/gsticket है वेबसाइट लिंक, मेन्यू में उपलब्ध “कंप्लेंट” ऑप्शन से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते, कंप्लेंट ऑप्शन में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, चालान नंबर आदि जानकारी डालने का है प्रावधान, उपरोक्त ऑप्शन में दस्तावेज अपलोड करने का भी प्रावधान, शिकायत दर्ज करने पर शिकायतकर्ता को कंप्लेंट संख्या मिलेगी, जिससे वह अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकता, ई-मेल पर भी अपनी ई-चालान की शिकायत की जा सकती, मेल आईडी है transport.edetection@rajasthan.gov.in, शिकायत प्राप्त होने पर विभाग जांच कर करेगा उचित निस्तारण